Total Pageviews

Thursday, October 27, 2016

शहतूत की खेती किस प्रकार करें

किस्में :-
शहतूत की कोई विशेष किस्म नहीं है | कुछ लोकल किस्में हैं जोकि सफ़ेद और काली जाति की हैं |
प्रवर्धन विधि :-
इसके पौधे,कमल और चश्मा चढ़ाकर तैयार किए जाते है | पौधों की 4-5 आंख की कलमें नर्सरी में लगाई जाती है और जुलाई से अगस्त तक चश्मा चढ़ाया जाता है |
मिटटी :-
इसे सभी प्रकार की मिटटी में लगाया जा सकता है इसे विशेषकर चकनी दोमट या रेतीली दोमट भूमि में लगाना चाहिए |
पौध लगाना :-
अक्टूबर-नवम्बर के  महीने 60 गुना 60 गुना 60 गुना सेटीमीटर के गड्ढे 6 गुना 6 मीटर की दूरी पर तैयार करने चाहिएं | गढ्ढे को कुछ दिन खाली रख कर उसमें 2-3 टोकरे गोबर की खाद मिलाकर मिटटी भर देनी चाहिए |
काट-छांट :-
शहतूत में काट-छांट बहुत जरूरी है | अच्छी पैदावार के लिए सालाना गहरी कटाई करनी चाहिए |
सिंचाई :-
मार्च से जून तक 3-4 बार सिंचाई अवश्य करनी चाहिए |
उर्वरक :-

50-80 किलोग्राम गोबर की खाद दिसम्बर के महीने में देनी चाहिए |

शहतूत की खेती के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए विडियो के लिंक पर क्लिक करें |

No comments:

Post a Comment